एयरपोर्ट पर पायलट की मौत, लैंडिंग के बाद हुई उल्टी; फिर कार्डियक अरेस्ट आया

 दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक 28 साल के पायलट अरमान की मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। वह श्रीनगर से दिल्ली फ्लाइट उड़ाकर लाए थे।

लैंडिंग के बाद पायलट ने कॉकपिट में उल्टी की और फिर एयरलाइन के ऑफिस में बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पायलट अरमान की हाल ही में शादी हुई थी। उनकी अचानक मौत से एयरलाइन और उनके साथियों में शोक की लहर है। फिलहाल पायलट की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई बार उड़ान के दौरान तनाव या टर्बुलेंस के कारण भी ऐसी स्थिति हो सकती है। सबकुछ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान

“हम अपने पायलट की मौत से बेहद दुखी हैं। इस कठिन समय में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं। कृपया अटकलें न लगाएं।”

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे!
Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे!