रायपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए 15 जुलाई को रवाना होगी तीर्थयात्रा ट्रेन, 300 से ज्यादा श्रद्धालु होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए भगवान श्रीराम और बाबा विश्वनाथ के दर्शन का सुनहरा मौका आया है। केंद्र सरकार की श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत रायपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए एक विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 15 जुलाई दोपहर 1:10 बजे रायपुर स्टेशन से रवाना होगी।

इस यात्रा में रायपुर से 300 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे। ट्रेन 16 जुलाई सुबह 10:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट और अन्य धार्मिक स्थानों के दर्शन करेंगे।

इसके बाद ट्रेन 17 जुलाई सुबह 7 बजे वाराणसी से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या में श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि और दूसरे पवित्र स्थलों के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद ट्रेन 17 जुलाई रात 10 बजे अयोध्या से रायपुर के लिए लौटेगी, और यह यात्रा 18 जुलाई रात 10 बजे रायपुर स्टेशन पर समाप्त होगी।

यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार और पवित्र अनुभव होने वाला है।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई