कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार पिकअप–डीजल ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
कोरबा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार को हुआ है। पिकअप में बिहार निवासी विमलेश कुमार पिकअप जूते लोड करके जा रहा था। वो बिलासपुर-अंबिकापुर राजमार्ग पर तारा घाटी से गुजर रहा था, इस दौरान डीजल ट्रक गाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में विमलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कमलेश चौधरी, अखिलेश चौहान और सुग्रीम कुमार घायल हो गए है। घायलों का उपचार जारी है।