सड़क किनारे जूस पीने वाले हो जाए सावधान, जूस के नाम पर पिलाया जा रहा केमिकल

नई दिल्ली। क्या आप भी सड़क किनारे बिकने वाली जूस पीना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके होश उड़ा देगी। जी हां, देश की राजधानी दिल्ली से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे बिकने वाले अनार के जूस में मिलावट करने का खुलासा किया जा रहा है।

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, जब एक जूस विक्रेता अयूब खान को रंगे हाथ पकड़ा गया, तो उसने बताया कि उसके मालिक शोएब ने उसे जूस में केमिकल मिलाने के लिए कहा था। इस खुलासे के बाद प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

इस घटना ने एक बार फिर बाहर बिकने वाले खाद्य और पेय पदार्थों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग बाजार के खुले जूस के बजाय घर पर ताजा जूस बनाकर पीने को प्राथमिकता दें।

देखें वीडियो-

https://x.com/WeUttarPradesh/status/1904862470646415692

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार