आधार कार्ड नहीं बनने से लोग परेशान, चक्काजाम कर किया विरोध प्रदर्शन…
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर में बुधवार की सुबह लोक सेवा केंद्र में उस समय हंगामा हो गया, जब सैकड़ों की संख्या में लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्र पर पहुंचे। लेकिन, वहां पर काम न होने और समय पर ऑफिस न खुलने के कारण लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने पृथ्वीपुर-निवाड़ी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारी राजकुमार ने बताया कि सैकड़ों लोग बुधवार की सुबह लोक सेवा केंद्र पृथ्वीपुर पहुंचे थे, लेकिन न तो आधार कार्ड बनाने वाला व्यक्ति आया और न ही ऑफिस खोला गया। लोग सुबह 10 बजे तक इंतजार करते रहे, लेकिन जब ऑफिस समय पर नहीं खुला तो सैकड़ों लोगों ने तहसील के सामने पृथ्वीपुर-निवाड़ी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि लोक सेवा केंद्र में आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार करने के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं, जबकि सरकार द्वारा ग्रामीणों को कम राशि में सेवा प्रदान करने की अनुमति दी गई है। लेकिन, केंद्र का संचालक मनमाने तरीके से पैसे लेकर लोगों को परेशान कर रहा है।
चक्का जाम लगाने वाले लोगों ने बताया कि कई लोग पिछले एक सप्ताह से लगातार लोक सेवा केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, वहां काम करने वाले कर्मचारी उनके कामों को प्राथमिकता नहीं देते। अधिकारियों या नेताओं के फोन आने पर ही वे काम करते हैं, जबकि ग्रामीणों की अनदेखी की जाती है। इससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने पहले लोक सेवा केंद्र के बाहर हंगामा किया और फिर निवाड़ी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
पुलिस कर रही सड़क से हटने का विरोध अनुरोध
मौके पर पहुंची पृथ्वीपुर पुलिस चक्का जाम करने वाले लोगों से अनुरोध कर रही है कि वे चक्का जाम हटा लें और आश्वासन दिया कि उनके काम लोक सेवा केंद्र में किए जाएंगे। लेकिन, चक्का जाम कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आएगा, वे रास्ते से नहीं हटेंगे। उनका आरोप है कि लोक सेवा केंद्र के कर्मचारी पैसे लेने के बाद भी काम नहीं करते। खबर लिखे जाने तक पृथ्वीपुर पुलिस मौके पर मौजूद है और जाम हटाने के लिए लोगों को मनाने का प्रयास कर रही है।