पटना: मेडिकल छात्र को अपने ही संस्थान में नहीं मिला बेड, इलाज के दौरान मौत, छात्रों का हंगामा

पटना, 10 अप्रैल 2025:बिहार की राजधानी पटना स्थित प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) में गुरुवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र अभिनव पांडे की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के लिए आईजीआईएमएस लाया गया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से बेड न मिलने के चलते उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना से गुस्साए छात्रों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और संस्थान के निदेशक के कार्यालय का घेराव भी किया। छात्रों का आरोप है कि संस्थान में दलाली हावी है और बेड पाने के लिए सिफारिश या पैसा जरूरी हो गया है, जबकि जरूरतमंद छात्रों और आम मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता।
छात्रों ने इस बात को लेकर गहरी नाराजगी जताई कि जिस अस्पताल में वे खुद पढ़ाई कर रहे हैं, वहां के एक छात्र को ही जीवन रक्षक उपचार नहीं मिल सका। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल परिसर में तैनात किया गया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
छात्रों ने आरोप लगाया कि आईजीआईएमएस का सिस्टम दलालों के कब्जे में है, जहां बेड के लिए अनुचित तरीके अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने संस्थान प्रशासन से जवाबदेही तय करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं। छात्र अभिनव की मौत ने मेडिकल संस्थानों की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, छात्रों का प्रदर्शन अभी भी जारी है और वे संस्थान में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।





