कर्तव्यों में लापरवाही पर पंचायत सचिव निलंबित

बलौदाबाजार:भाटापारा विकासखंड के ग्राम पंचायत अमेठी के सचिव रोमनाथ ध्रुव को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने की है।
सचिव पर आरोप है कि उन्होंने नव-निर्वाचित सरपंच को समय पर जिम्मेदारी नहीं सौंपी और पंचायत मुख्यालय में लगातार अनुपस्थित रहे। साथ ही वे जनपद पंचायत की बैठकों में भी नहीं पहुंचे। इसके अलावा 15वें वित्त आयोग से जुड़े ऑडिट का काम भी लंबित रखा और ग्राम पंचायत का रोकड़ पंजी (नकदी रजिस्टर) भी अधूरा रहा।
सुशासन तिहार के तहत दिए गए कामों को भी उन्होंने सही तरीके से पूरा नहीं किया। इसी वजह से उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1999 के तहत कार्रवाई की गई है।
फिलहाल ग्राम पंचायत अमेठी का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत गुर्रा के सचिव को सौंपा गया है।





