वायरल सिंगर पलाश श्रीवास्तव की धमाकेदार एंट्री, ‘Gangs of Raipur’ में निभा रहे गैंगस्टर का किरदार

रायपुर के उभरते कलाकार पलाश श्रीवास्तव अब सिर्फ अपनी सुरीली आवाज़ तक सीमित नहीं रहे। Panchayat वेब-सीरीज़ के थीम सॉन्ग पर बनाए गए उनके लिरिकल वर्ज़न ने उन्हें सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त पहचान दिलाई थी, जिसने उन्हें रातों-रात वायरल स्टार बना दिया। अब यही पलाश बड़े पर्दे पर एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। क्राइम-थ्रिलर ‘Gangs of Raipur’ के जरिए वे एक्टिंग की दुनिया में दमदार एंट्री ले चुके हैं और फिल्म में एक प्रभावशाली गैंगस्टर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
‘Gangs of Raipur’ एक हार्ड-हिटिंग क्राइम ड्रामा है, जिसमें नशे, अपराध और सत्ता की खतरनाक दुनिया को यथार्थपरक ढंग से दिखाया गया है। कहानी एक साधारण युवक के ड्रग्स और गैंगवार वाली दुनिया में फँसने से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे शहर की अपराध चेन में गहरे उतर जाता है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, पावरफुल बैकग्राउंड स्कोर और तीखे डायलॉग इसे और भी प्रभावशाली बनाते हैं।
फिल्म में पलाश श्रीवास्तव के अलावा शील वर्मा, गोपाल के. सिंह, राजीव वर्मा, ध्रुवादित्य भगवानी, आकांक्षा परीहार और प्रियंका शर्मा जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। निर्देशन के. शिव कुमार ने किया है, जबकि फिल्म की क्रिएटिव टीम में साजिद रज़ा खान और मयंक राइकवार जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं।
पलाश की यह एंट्री खास इसलिए भी है क्योंकि वे जन्म से रायपुर के हैं और यहां की मिट्टी से निकले कई कलाकारों की तरह अब वे भी प्रदेश का नाम बड़े पर्दे पर रोशन कर रहे हैं। एक सफल सिंगर से एक्टर बनने की उनकी यह जर्नी युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकती है।
फिल्म रिलीज़ के साथ ही पलाश के किरदार को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उनके फैंस भी इस नए अवतार में उन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ‘Gangs of Raipur’ न सिर्फ एक क्राइम-थ्रिलर है, बल्कि रायपुर की उभरती प्रतिभाओं की चमक भी दिखाती है और पलाश श्रीवास्तव इस चमक के केंद्र में हैं।





