पाकिस्तानी कटोरा लेकर खाड़ी देश में मांगते हैं भीख, UAE व सऊदी अरब की फटकार के बाद होश में आया Pakistan..
इस्लामाबाद। पाकिस्तान एक गरीब मुल्क है। भारत से दुश्मनी की जिद ने इस देश को धार्मिक कट्टरता और आतंकवाद के सिवाय कुछ नहीं दिया। पाकिस्तानी गरीबी इस कदर परेशान हैं कि वह खाड़ी देशों में भीख मांगने का काम कर रहे हैं।
पाकिस्तानी सऊदी अरब में हज यात्रा के नाम जाते हैं। उसके बाद वहां भीख मांगने का काम करते हैं। खाड़ी देश में इन लोगों पर कार्रवाई भी हुई। इन सभी भिखारियों को गिरफ्तार भी किया गया, जिसमें 90 फीसदी पाकिस्तान के नागरिक निकले। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सऊदी अरब ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है।
यह केवल सऊदी अरब की समस्या नहीं है। कई दूसरे देशों ने भी पाकिस्तान पर भिखारियों को एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार पाकिस्तान ने सऊदी की चेतावनी के बाद 4300 से ज्यादा पाकिस्तानियों को नो फ्लाई यानि कि एग्जिद कंट्रोल लिस्ट में डालने का फैसला किया है। पाकिस्तान अब उमरा एक्ट लाने वाला है, जिससे उमरा यात्रा को बेहतर तरह से नियंत्रित हो सकेगी। सऊदी में उमरा वीजा लेकर जाने वाले पाकिस्तानियों की संख्या काफी बढ़ गई थी। इसको लेकर सऊदी हज मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी।.
उमरा और हज यात्रियों पर पड़ेगा बुरा असर
अरब के उप गृह मंत्री नासिर बिन अब्दुल अजीज अल दाऊद ने पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन रजा नकवी से मामले में चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सरकार भिखारी माफियाओं को सहन नहीं करेगी। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अरब देशों में पकड़े गए भिखारियों में से 90 फीसदी पाकिस्तानी हैं। इस्लामाबाद इस समस्या का तुरंत समाधान निकाले, क्योंकि इसका बुरा असर असली पाकिस्तानी उमरा और हज यात्रियों पर पड़ सकता है।