पाकिस्तानी कलाकारों को भारत ने किया मशहूर, पाकिस्तानी सिंगर ने खुद कबुली ये बात

नई दिल्ली: मशहूर पाकिस्तानी गायक अबरार-उल-हक हक़ ने हाल ही में दावा किया है, कि भारत में काम करने की लगी पाबंदी के कारण आतिफ असलम और राहत फ़तेह अली खान जैसे कलाकारों के करियर बड़ा नुकसान पहुंचा है। एक यूट्यूब पॉडकास्ट ‘एक्सक्यूज मी’ में बातचीत के दौरान अबरार ने कहा कि बॉलीवुड ने इन कलाकारों को वैश्विक पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन भारत में बेन के बाद उनके करियर में एक ठहराव सा आ गया है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण साल 2016 से पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने पर बेन लगा हुआ है। पहले इन कलाकारों ने भारतीय फिल्म उद्द्योग में खूब नाम कमाया था, लेकिन अब बेन लगने से उन्हें भारतीय दर्शकों तक पहुंचने में मुश्किलें हो रही है। अबरार का मानना है कि इस पाबंदी ने न सिर्फ कलाकारों के करियर को प्रभावित किया, बल्कि दोनों देशों के सांस्कृतिक जुड़ाव को भी कमजोर किया है।
अबरार का कहना है कि भारत में काम बंद होने से आतिफ असलम और राहत फ़तेह अली खान जैसे कलाकारों का करियर प्रभावित हुआ है। आतिफ का बॉलीवुड में शानदार करियर था, लेकिन अब वह वहां मौजूद नहीं हैं। भारत से दूरी बढ़ने के साथ उनका संपर्क टूट गया है और उनके करियर में कमी आई। यही हाल राहत फ़तेह अली खान का है। नुसरत फतेह अली खान के भतीजे होने के बाद भी उनके नए गाने सुनाने को नहीं मिलते।
अबरार ने आगे कहा कि बॉलीवुड ने ना केवल कलाकारों को मंच दिया था, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने में भी मदद की थी। उन्होंने आतिफ असलम का उदहारण देते हुए कहा कि जब आतिफ भारत आए, तो उनके लिए पूरी टीम काम करती थी। गीतकार उनके लिए गाना लिखते थे और संगीतकार उन्हें कम्पोज करते थे, जिससे आतिफ की आवाज को सही दिशा मिलती थी। इस सपोर्ट की वजह से वह जल्द ही स्टार बन गया। उनका मानना है कि बॉलीवुड की ये मदद पाकिस्तानी कलाकारों की सफलता का आधार थी।
भारत और बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के बेन के बाद लगभग उनके करियर पर एक ब्रेक सा लग गया है। वहीं इस बात को अब पाकिस्तानी कलाकार भी स्वीकार करने लगे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी कलाकार भारत और बॉलीवुड की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं वहां के कलाकारों की बात करें तो उनके करियर पर खतरा मंडराने लगा है।