चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान ने 15 ओवर में 63 रन पर 2 विकेट गवाया

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस मुकाबले में भारत के हार्दिक पांड्या शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 5 ओवर डाले हैं और सिर्फ 16 रन ही दिए हैं, जो कि किसी भी कप्तान के लिए बेहद संतोषजनक आंकड़ा है। हार्दिक ने इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया, जो भारतीय टीम के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुआ।
अब तक पाकिस्तान ने 15 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम के लिए इस समय रन की रफ़्तार बढ़ाना जरूरी है, लेकिन भारतीय गेंदबाज उनपर खासा दबाव बना रहे हैं।





