LoC पर पाकिस्तान का हमला, आम जनता को बना रहे निशाना

नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने LoC के पास स्थित गांवों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी शुरु कर दी है और अब पाक सेना रहवासी क्षेत्रों को निशाना बनाकार लगातार मोर्टार गोले दाग रहा है..  जिसमें चार बच्चे एक सैनिक सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं लगभग 43 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

वहीं पाकिस्तान की अंधाधुंध फायरिंग में मकान, वाहन और एक गुरुद्वारा सहित कई इमारतें नष्ट हो चुके हैं जिसके चलते सैकड़ो लोगों को बंकरों में शरण लेना पड़ रहा है.

इसके अलावा पाकिस्तान की कार्रवाई से सबसे ज्यादा पुंछ जिले और राजौरी और उत्तरी कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा में सीमावर्ती क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं.. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.. फिलहाल भारतीय सेना भी पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, जिससे पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान भी हुआ है.

बता दें कि दोनों देशों के बीच 25 फरवरी 2021 को युद्धविराम समझौते के नवीनीकरण के बाद यह पहली बार है कि इतनी भारी गोलाबारी देखी गई है।

07 और 08 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों का उपयोग करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान के द्वारा सीजफायर उल्लंघन का यह 14वां दिन है और भारी तोपखाने से गोलाबारी का दूसरा दिन है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर सेना अलर्ट मोड पर है। हर हलचल पर बारीकी से निगरानी की जा रही है। कश्मीर के दस जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां फिलहाल रद्द कर दी गई हैं। पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत से मासूम लोग निशाने पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से रिहायशी इलाकों में वो गोलीबारी की जा रही है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई