पहलगाम आतंकी हमला: दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख, भारत के साथ खड़े होने का दिया भरोसा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है, जिससे देश ही नहीं, पूरी दुनिया में शोक की लहर है। इस हमले की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है और कई देशों के नेताओं ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है।
पीएम मोदी ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा
हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का अपना विदेश दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट आए हैं। सुरक्षा एजेंसियां हमले की जांच में जुट गई हैं और राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
दुनियाभर से संवेदनाएं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर संवेदना जताई और कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और भारत के साथ एकजुटता का भरोसा दिलाया।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस हमले से स्तब्ध हैं और हिंसा का कोई औचित्य नहीं है।
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा कि यह हमला बेहद भयावह है और उनका देश भारत के साथ खड़ा है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को संदेश भेजा और कहा कि भारत की हर लड़ाई में इजराइल उसके साथ है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले को अमानवीय बताया और भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने की बात कही।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि भारत की भावना अटूट है और यूरोप इस दुख की घड़ी में उसके साथ है।
एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कालास और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी इस हमले की निंदा करते हुए भारत और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जताई।
दुनिया भर से आ रहे समर्थन के संदेश इस बात का संकेत हैं कि भारत अकेला नहीं है। आतंकी हमलों के खिलाफ लड़ाई में कई देश उसके साथ खड़े हैं। पहलगाम हमला एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता कितनी जरूरी है।





