भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल, आरोपी बाइक सवार फरार

बिलासपुर: पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा मार्ग पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुकुर्दीकला निवासी धरम यादव (पिता गणेश यादव) शनिवार शाम करीब 7 बजे अपने दो दोस्तों के साथ बाइक (CG 10 P 1632) से किसी काम से जोंधरा की ओर जा रहा था। रास्ते में जैसे ही वे गांव के पास ईंट भट्टे के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धरम यादव समेत तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी और सभी को मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने धरम यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी दो घायलों का इलाज जारी है।
हादसे के बाद दूसरी बाइक का सवार युवक अपने वाहन सहित भाग गया। पचपेड़ी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।





