छत्तीसगढ़ में एक बार फिर EOW की बड़ी कार्रवाई, समीर, रानू और सौम्या के ठिकानों पर रेड, 19 जगहों पर चल रही जांच
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आय से अधिक संपत्ति को लेकर एक बार फिर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में छापेमार कार्रवाई की है। जेल में बंद समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर दबिश दी गई है। ACB-EOW की टीम बैंगलुरु में भी छापेमारी कर रही है। राजस्थान और झारखंड में जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के अनूपगढ़ में समीर विश्नोई का ससुराल है। समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया कोयला घोटाले के मामले में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं।
इधर, कोरबा में EOW और ACB की एक संयुक्त टीम ने दबिश दी है। टीपी नगर स्थित आशीर्वाद पॉइंट के पास ठेकेदार एमएस पटेल के घर 2 गाड़ियों 10 सदस्यीय टीम पहुंची है। टीम सुबह से ही अंदर घुसकर दस्तावेजों की खोजबीन कर रही है।
वहीं भिलाई के नेहरू नगर ईस्ट निवासी और होटल व्यवसायिक अनिल कुमार पाठक के घर EOW और ACB की टीम पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में रेड की कार्रवाई की गई है। पहले अनिल पाठक के होटल और अब निवास पर टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि 4 गाड़ियों में अधिकारी पहुंचे हैं।