रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस आने वाले दिनांक 23 दिसंबर 2024 को भाजपा के विष्णु देव सरकार के एक साल के कुशासन और अत्याचार के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल मुख्यमंत्री निवास घेराव करने जा रही है इस घेराव में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भर से 10000 से अधिक युवा राजधानी रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास की और कूच करेंगे।।
मुख्यमंत्री निवास घेराव के प्रमुख बिंदु।।
1. बढ़ता अपराध
2. बढ़ता नशा का व्यापार
3. बढ़ती महंगी बिजली देर
4. युवाओं को रोजगार से वंचित रखना
5. परसा में अदानी समूह द्वारा समय से पूर्ण हो रहे अधिक खनन
6. प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही वादा खिलाफी
7. 33000 शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादे
8. ₹500 सिलेंडर के वादे से वादा खिलाफी
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले एक वर्ष से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश की हालत बत्तर होती जा रही है भाजपा सत्ता में आने के लिए जो वादे प्रदेश की जनता से किए थे आज वह सारी वादे भूल चुकी है प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है प्रदेश में मेडिकलों में खुलेआम नशा बिक रहा है जिससे आए दिन चाकू बाजी,चोरी और डकैती जैसे हालात प्रदेश में उत्पन्न हो गए है इसके खिलाफ युवा कांग्रेस 23 दिसंबर को 10000 से अधिक युवाओं के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है इस घेराव में हमारे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं में उपस्थित रहेंगे।।
राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा ने कहा कि भाजपा के 1 साल में प्रदेश की जनता हताश हो चुकी है जिस प्रकार 3100 रुपए में धान खरीदने का वादा किया था आज भाजपा की सरकार उन सभी बातों से वादा खिलाफी कर रही है 33000 शिक्षकों की अभी तक भर्ती नहीं निकली है युवा परेशान है और दूसरी तरफ कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है आए दिन चाकू,चोरी ,लूट ,डकैती इस प्रदेश में कम बात हो गई है इन सभी मुद्दों को लेकर हम एक साल के कुशासन के खिलाफ हल्ला बोल मुख्यमंत्री निवास घेराव करने जा रहे हैं मैं आप सभी के माध्यम से इस प्रदेश के सभी युवाओं से अपील करूंगा कि इस मुहिम में और इस घेराव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और हमारा साथ दे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला मीडिया प्रभारी तुषार गुहा जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप विधानसभा अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा महासचिव फरदीन खोखर एवं लक्षित तिवारी उपस्थित थे।।