रायगढ़ जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

रायगढ़, 10 मार्च 2025 – रायगढ़ जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विकास को नई गति देने का आह्वान
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए एक टीम के रूप में कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने रायगढ़ जिले में विकास कार्यों को और गति देने की प्रतिबद्धता जताई।
प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीते सवा साल में किसानों को 1 लाख करोड़ रुपये की राशि विभिन्न योजनाओं के तहत अंतरित की गई है। हाल ही में धान खरीदी के अंतर की राशि के रूप में 12 हजार करोड़ रुपये किसानों को दिए गए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख माताओं और बहनों को प्रतिमाह 1,000 रुपये की सहायता दी जा रही है। साथ ही, 18 लाख नए आवासों की मंजूरी देकर आवास निर्माण को प्राथमिकता दी गई है।
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से अयोध्या और बनारस के दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई है। हाल ही में प्रयागराज कुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन की स्थापना कर राज्य के श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाया गया।
रायगढ़ में विकास की नई इबारत
रायगढ़ के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि जिले में 35 करोड़ रुपये की लागत से नालंदा परिसर का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। इतवारी बाजार के सौंदर्यीकरण, ऑक्सीजोन और आदर्श मंडी के कार्य प्रगति पर हैं। शहर की सड़कों को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है।
महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएँ:
- केलो परियोजना की नहरों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट जारी
- 291 करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्रशासनिक स्वीकृति
- सपनई डैम का विस्तार और घरघोड़ा-रायगढ़ व कसडोल-रायगढ़ सड़क निर्माण
- रायगढ़ में फिजियोथेरेपी कॉलेज, पुसौर में नर्सिंग कॉलेज, कला एवं संगीत महाविद्यालय
- हार्टिकल्चर कॉलेज की स्थापना
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविंद्र गबेल, उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार एवं सभी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने पंचायती राज अधिनियमों के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ ली।
समारोह में रायगढ़ के लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सारंगढ़ श्री अजय नायक, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर श्री रवि राही सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।





