सेना के जवान की हत्या में शामिल माओवादी के खिलाफ NIA ने दाखिल किया आरोप पत्र

रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ में सेना के जवान मोतीराम अचला की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को एनआईए ने बीजापुर जिले के आशु कोरसा नाम के आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। यह मामला फरवरी 2024 में कांकेर जिले के अमाबेड़ा इलाके में हुआ था, जब जवान की मेले के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
NIA ने आरोपी के खिलाफ जगदलपुर की विशेष अदालत में आईपीसी की धारा 302 और 120बी, साथ ही UAPA की धाराओं 16, 18, 20, 38 और 39 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।
जांच में सामने आया है कि आशु कोरसा प्रतिबंधित नक्सली संगठन CPI (माओवादी) के उत्तर बस्तर डिवीजन की कुयेमारी क्षेत्र समिति का सक्रिय सदस्य था। उसने एक वरिष्ठ माओवादी के साथ मिलकर मोतीराम अचला की पहचान की और फिर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी।
यह मामला पहले स्थानीय पुलिस ने दर्ज किया था, जिसे 29 फरवरी 2024 को NIA ने अपने हाथ में लिया। एनआईए ने आशु कोरसा को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया था। एजेंसी के मुताबिक, इस हत्या का मकसद इलाके में दहशत फैलाना था।
फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में है और मामले की आगे जांच जारी है।





