New DGP appointed: IPS अशोक जुनेजा हुए सेवानिवृत, अरुण देव गौतम होंगे छ.ग. के नए DGP

New DGP appointed (रायपुर) : विष्णुदेव सरकार ने आईपीएस अरुण देव गौतम को DGP नियुक्त किया है। अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

आदेश में लिखा है, क्रमांकः एफ 1–07/2018/ दो-गृह / भापुसे :: राज्य शासन, एतद्द्वारा अरूण देव गौतम ( भापुसे – 1992), महानिदेशक, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा, नवा रायपुर एवं अतिरिक्त प्रभार संचालक, लोक अभियोजन, नवा रायपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ (पुलिस बल प्रमुख) का कार्यभार सौंपता है।

 

4361383 untitled 18 copy

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई