जमीन विवाद में भतीजे की हत्या, पांच दिन बाद मिला शव

बिलासपुर। जमीन विवाद के चलते एक चाचा ने अपने ही भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने पहले अपने बड़े भाई को संपत्ति को लेकर धमकाया और फिर उसके बेटे सुप्रीम कुमार (30) की हत्या कर दी। सुप्रीम का शव घटना के पांच दिन बाद, कोटा स्थित कोल साइडिंग के पास झाड़ियों में मिला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद हुआ खुलासा
झारखंड के गढ़वा जिले का रहने वाला सुप्रीम कुमार पेशे से ट्रेलर ड्राइवर था। उसके पिता और अन्य रिश्तेदार बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में ड्राइविंग का काम करते हैं। परिवार के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
10 मार्च को सुप्रीम अचानक लापता हो गया। जब उसके पिता ने लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वह कोटा कोल साइडिंग पर कोयला लेकर गया था। वहां उसका ट्रेलर भी मिला, लेकिन सुप्रीम का कोई सुराग नहीं मिला। परेशान पिता ने कोटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
झाड़ियों में मिला शव, आरोपी फरार
15 मार्च को सुप्रीम का शव कोल साइडिंग के पास झाड़ियों में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस झारखंड और आसपास के इलाकों में आरोपी को खोज रही है।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और सुप्रीम के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी।