Negligence In Khuntaghat Dam : खूंटाघाट डैम बना सेल्फी पॉइंट, बंद रेलिंग पार कर जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक
Negligence In Khuntaghat Dam : बिलासपुर में बारिश से नदी-नाले उफान पर, डैम पर लापरवाही फिर दे सकती है हादसे को न्योता

Negligence In Khuntaghat Dam : खूंटाघाट डैम बना सेल्फी पॉइंट, बंद रेलिंग पार कर जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक
बिलासपुर में लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं खूंटाघाट डैम के बेस्ट वेयर शुरू होने के बाद वहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। (Negligence In Khuntaghat Dam) लेकिन पर्यटकों की लापरवाही अब खतरे की घंटी बनती जा रही है। सुरक्षा के लिए बंद की गई रेलिंग को पार कर लोग तेज बहाव के पास पहुंच रहे हैं, जहां वे रील्स और फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं।
Negligence In Khuntaghat Dam : बिलासपुर में बारिश से नदी-नाले उफान पर, डैम पर लापरवाही फिर दे सकती है हादसे को न्योता
यह नजारा न सिर्फ प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है, बल्कि लोगों की लापरवाही भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है।(Negligence In Khuntaghat Dam) पहले भी डैम क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बावजूद न प्रशासन सख्त हुआ है और न ही लोगों की सोच बदली है। अगर समय रहते कड़ी निगरानी और सख्ती नहीं बरती गई तो एक छोटी सी गलती बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।





