लाखों रुपए के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2020 और 2021 के कई घटनाओं में थे शामिल..
सुकमा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के लिए साल 2024 की तरह 2025 नक्सली मोर्चे पर काफी कारगर साबित हो रहा है। लोन वर्राटू और पुलिस के अभियान के कारण हार्डकोर नक्सली जंगलों से निकलकर सरेंडर कर रहे हैं. इसी कड़ी में सुकमा पुलिस के सामने 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन नक्सलियों पर सरकार ने लाखों रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले में लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा नियद नेल्लानार योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्य किया जा रहे हैं। नक्सलियों के इलाके को समेटा जा रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का भी प्रचार प्रसार अंदरूनी इलाके में किया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर 9 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
सभी नक्सली जिले में हुई अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं। इसके अलावा जिले के अंदरुनी इलाके में कैंप स्थापना के दौरान इनमें से कुछ नक्सलियों ने फायरिंग भी की थी. 2020 के मीनपा घटना, 2021 में हुई टेकलगुडेम की घटना में भी इन नक्सलियों का हाथ रहा है।