बस्तर में दहशत फैलाने वाला नक्सली बांद्रा ताती गिरफ्तार: NIA की बड़ी कामयाबी

रायपुर। पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ ही केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर लगातार चोट हो रही है। ताजा खबर बस्तर और बीजापुर से है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बस्तर में उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब 10 जवानों की जान लेने वाला खूंखार नक्सली बांद्रा ताती गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना 23 अप्रैल 2023 को हुई थी, जब ताती ने घात लगाकर विस्फोट किया और जवानों की जान ले ली। यह गिरफ्तारी अरनपुर इलाके से हुई है। PlayUnmute Loaded: 1.54% Fullscreen इस बीच, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 एवं केरिपु 168 की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर राजपेंटा, सारकेगुड़ा की ओर निकली थी। राजपेंटा एवं सारकेगुड़ा जाने के मार्ग पर रोड किनारे 3-4 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे|

जिसे रोड ओपनिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जो पूछताछ पर अपना नाम नागेश बोडडूगुल्ला मासा हेमला, सन्नू ओयाम लेमाम छोटू बताया है। पकड़े गये नक्सलियों की तलाशी के दौरान पास में रखे थैला में एक कुकर बम, एक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, दवाईया एवं माओवादी साहित्य बरामद किया गया। नक्सलियों से उक्त प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज मांगा गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना बताया।

 

 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए