National Lok Adalat: नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को  

कांकेर। कांकेर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को किया जाएगा। इस संबंध न्यायधीशों ने अधिवक्ता संघ को निर्देश जारी किया है।  स संबंध में आज प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव ने अधिवक्ता संघ कांकेर में बैठक की। बैठक में नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण और तैयारी की समीक्षा की गई।

इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में जल्दी से निपटाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने अधिवक्ताओं से यह भी आग्रह किया कि वे अपने पक्षकारों को राजीनामा के आधार पर प्रकरण निपटाने के लिए समझाएं और उन्हें न्यायालय में लाकर चर्चा करें। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और प्रभारी सचिव भास्कर मिश्र, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र देव और अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई