Earthquake:म्यांमार-थाईलैंड में 7.7 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही, भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’

Earthquake:बैंकॉक/यांगून। 28 मार्च का दिन म्यांमार और थाईलैंड के लिए तबाही लेकर आया। 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप ने जहां म्यांमार में सैकड़ों घरों को तबाह कर दिया, वहीं थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में ऊंची इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। भूकंप से जुड़ी कई भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जो इसकी विनाशकारी शक्ति को दर्शाते हैं।

बैंकॉक में ऊंची इमारतें गिरीं, 101 लोग लापता

बैंकॉक में भूकंप के कारण कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं। एक निर्माणाधीन 30 मंजिला इमारत महज 5 सेकंड में जमींदोज हो गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, 50 मंजिला एश्तन असोक रामा टॉवर के रूफटॉप पर स्थित स्वीमिंग पूल का पानी ओवरफ्लो होकर नीचे गिरने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बैंकॉक में भूकंप से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, 16 लोग घायल हैं और 101 लोग लापता हैं।

म्यांमार में सबसे ज्यादा तबाही, 1600 की मौत

भूकंप का केंद्र म्यांमार था, जहां भारी तबाही मची है। कई शहर मलबे में तब्दील हो चुके हैं और लोग दहशत में हैं। अब तक 1600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3000 से अधिक लोग घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जोरों पर है, मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं।

भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ किया शुरू

म्यांमार में भारी तबाही के बाद कई देशों ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है और भारतीय सेना का विमान राहत सामग्री लेकर यांगून एयरपोर्ट पहुंच चुका है। इसके अलावा अमेरिका, रूस, चीन, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और सिंगापुर भी मदद भेज रहे हैं। म्यांमार को इस विनाशकारी भूकंप से उबरने में लंबा समय लग सकता है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए