मध्यप्रदेश

मुस्लिम त्योहार कमेटी को मिला आकार, देश भर के युवा शामिल, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने अपनी कार्यकारिणी को विस्तार दे दिया है। देश भर के युवाओं की मौजूदगी वाली इस कमेटी में मार्गदर्शक मंडल भी तय कर दिया गया है। देश और प्रदेश में गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने और सभी त्योहारों में सामाजिक समरसता, सांप्रदायिक सौहार्द और सबकी सहभागिता की नीयत के साथ काम करने की मंशा को कमेटी ने दोहराया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दानिश खान ने सोमवार को राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता को आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति आपसी सौहाद्र और मेल मुलाकात की है। एक दूसरे के त्योहारों में खुशियां बांटने की हमारी परंपरा है। उन्होंने कहा कि इसी परंपरा को निरंतर रखने के लिए मुस्लिम त्योहार कमेटी काम कर रही है। दानिश ने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की मंशा के साथ इसकी टीम में युवाओं को जगह दी गई है।

  1. यह है कार्यकारिणी

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के संरक्षक मंडल में शमसुल हसन बल्ली, हिफजुर्रहमान, जफर आलम खान, असद पठान, तौकीर निजामी आदि को शामिल किया गया है।

इनको जिम्मेदारी

मो. दानिश खान (राष्ट्रीय अध्यक्ष),

गुलाम हुसैन (नागपुर), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

मो. सरफराज अंसारी (उ.प्र.), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

मो. अरशद (मुम्बई), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

मो. वसीम खान दिल्ली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

पीर मीर अफरोज अली (तेलंगाना), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

काजी रशीद उद्दीन (म.प्र), राष्ट्रीय सचिव

इंजी. जिशान अली (उ.प्र.), राष्ट्रीय सचिव

मो. राशिद खान, राष्ट्रीय सचिव

पीर गुलाम जिलानी (गुजरात), राष्ट्रीय महासचिव

मो. शकील (कटनी), राष्ट्रीय महासचिव

काज़ी आसिफ (रतलाम), राष्ट्रीय महासचिव

मो. कमाल अंसारी (उ.प्र.), राष्ट्रीय महासचिव

माजिद पहलवान (बुरहानपुर), राष्ट्रीय महासचिव

काजी इफ्तेखार अहमद (महाराष्ट्र), राष्ट्रीय महासचिव

मंजूर बैग, राष्ट्रीय प्रवक्ता

नौशाद खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy