पांच साल की मासूम की हत्या, महज तीन घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

बिलासपुर : बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान से बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और महज तीन घंटे के भीतर इस जघन्य अपराध को सुलझा लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला भी एक नाबालिग ही निकला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे जांच जारी है.
मंगलवार सुबह 10:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि स्वर्णिम ईरा कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में 5 साल की बच्ची का शव पड़ा है। बच्ची 24 फरवरी की शाम से लापता थी। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में तत्काल पांच टीमें बनाई गईं, जिन्होंने इलाके में रह रहे मजदूरों और उनके बच्चों से पूछताछ शुरू की.
पुलिस जांच के दौरान कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जहां मासूम को आखिरी बार एक नाबालिग लड़के के साथ देखा गया। जब पुलिस ने संदिग्ध लड़के से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है, जबकि पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है..