
Murder in Raipur (रायपुर) : राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में तांत्रिक क्रिया की आड़ में हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक को गंगाजल में साइनाइट मिलाकर पीला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला नवा रायपुर का है, जहां रहने वाले हंसराम साहू से रायगढ़ के कोतरा रोड में रहने वाले खुशवंत साहू ने तांत्रिक क्रिया की आड़ में पैसे ऐंठ लिए।
वहीं पीड़ित द्वारा पैसा वापस मांगने पर आरोपी बार-बार आना-कानी करने लगा। जिसके बाद आरोपी ने सुनियोजित तरीके से प्लान बनाकर तांत्रिक क्रिया के द्वारा पैसा निकलने का झांसा दिया। साथ ही पीड़ित को गंगाजल में साइनाइट मिलाकर पीला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक का पोटमार्टम कराने के बाद हत्या के राज से पर्दा उठा है। पुलिस ने आरोपी हंसराज साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।