
Murder in Raipur (रायपुर) : राजधानी रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो बदमाशों ने मामूली विवाद पर बेटे के सामने उसके पिता पीट-पीटकर मार डाला। घटना दुर्गा मंदिर के पास की है, जहां वहीं पास में ही रहने वाले बदमाश शोले और मुल्टू का विवाद अमृत बारले के साथ हो गया, जिसके बाद बदमशों ने बेटे के सामने पिता को डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गए। वहीं घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।