Murder: पति ने सील बट्टे से मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। घटना कोटनी गांव की है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने सील बट्टे से मारकर अपने पत्नी की जान ले ली। आरोपी पति हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी पति संतोष यादव और पत्नी दुर्गा यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी पति ने घर में रखे सील बट्टे से पत्नी के सिर पर कई बार वार कर दिया, जिसकी चलते महिला की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतिका का पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई