municipal elections: भाजपा-कांग्रेस में निकाय चुनाव को लेकट तैयारियां तेज, वार्ड स्तर पर बैठकों का दौर शुरू

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ मैं स्थानीय निकाय के लिए कभी भी बिगुल बस सकता है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के द्वारा निकाय चुनाव को लेकर तैयार या शुरू कर दी गई है। कांग्रेस के द्वारा जहां चुनाव लड़ने की इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला स्तरीय बैठक के बाद अब वार्ड स्तर बैठक लेकर चुनाव लड़ने की इच्छुक उम्मीदवारों से पूछा जा रहा है। किसी कड़ी में बिलासपुर विधानसभा के पूर्वी मंडल में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कार्यकर्ता और पूर्व पार्षदों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने चुनाव में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के 1 साल के कार्य योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाने के निर्देश बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दिए। कार्यकर्ताओं ने विधायक के सामने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वह अपना पूरा दमखम लगाएंगे लेकिन अगर पार्टी किसी अन्य प्रत्याशी को मौका देती है। वार्ड से उसे जीतने के लिए पूरी मेहनतकरेंगे पूर्वी मंडल की बैठक में मंडल अध्यक्ष के साथ वार्डों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे।





