नगर निगम अतिक्रमण शाखा के कर्मचारियों का विरोध, तीन महीने से नहीं मिली तनख्वाह

बिलासपुर। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। इसी के विरोध में शनिवार को करीब 20 कर्मचारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।
वेतन न मिलने से बढ़ी परेशानियां
नगर निगम इन दिनों शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है, लेकिन इसी शाखा में काम करने वाले कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। तीन महीने से बिना सैलरी काम कर रहे इन कर्मचारियों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है।
नहीं मिल सके अधिकारी
शनिवार को जब कर्मचारी अपनी समस्या लेकर नगर निगम आयुक्त से मिलने पहुंचे, तो वे नहीं मिल सके। इसकी वजह यह थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा रविवार को बिलासपुर में प्रस्तावित है, जिस कारण नगर निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त थे।
नौकरी जाने का डर भी
कुछ संविदा कर्मचारियों को नौकरी खोने का डर भी सता रहा है, इसलिए वे खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, कुछ कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए नगर निगम पहुंचकर अपने हक की मांग रखी। कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम को उनके काम का ध्यान रखना चाहिए और जल्द से जल्द उनका भुगतान किया जाना चाहिए, ताकि वे आर्थिक तंगी से बच सकें।