
Municipal body elections (रायपुर) : छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच भाजपा-कांग्रेस में पोस्टर वार जारी है। दोनों दल सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। भाजपा ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें प्रमोद दुबे, किरणमयी नायक, एजाज ढेबर और उनके परिजनों की तस्वीरें हैं, जिसे निकाय चुनाव में उतारा गया है।
भाजपा ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी करती आई है। वहीं कांग्रेस ने भी पोस्टर जारी कर भाजपा पर वादाखिलाफ का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर लिखा है कि भाजपा के 20 में से 18 वादे अधूरे हैं। क्या हुआ तेरा वादा।