Municipal body elections: मंत्री ओपी चौधरी ने महापौर प्रत्याशी के ठेले पर बनाया चाय, पोस्ट कर लिखा- लोकतंत्र की यही असली पहचान

Municipal body elections (रायपुर) : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के चाय ठेले पर पहुंचकर राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने चाय बनाई और लोगों के साथ संवाद किया। उनकी यह सादगी और अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से मुलाकात की।
खास बात यह रही कि यह मुलाकात किसी राजनीतिक मंच पर नहीं, बल्कि जीवर्धन चौहान के चाय ठेले पर हुई। मंत्री चौधरी ने चाय बनाने में भी हाथ बंटाया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्की ली। ओपी चौधरी ने इस अनोखे पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में मुलाकात की और चाय भी बनाई, जिसका हम सभी ने आनंद लिया। यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है।