छत्तीसगढराजनीति

Municipal body elections: बिल्हा से कल्पना देवकुमार कनेरी ने भरा जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन

Municipal body elections (बिलासपुर) : बिल्हा जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में पेशे से वकील कल्पना देवकुमार कनेरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से चुनाव लड़ रहीं कल्पना कनेरी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिसका नजारा आज नामांकन के दौरान देखने को मिला। जिला पंचायत कार्यालय के बाहर उनके सैकड़ों समर्थक उमड़ पड़े, जो नारेबाजी और उत्साह के साथ उनके पक्ष में समर्थन जताते नजर आए।

कल्पना कनेरी का यह नामांकन महज एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व और जनता के भरोसे का प्रतीक है।कल्पना कनेरी न सिर्फ एक सामाजिक कार्यकर्ता बल्कि पेशे से एक काबिल वकील भी हैं, जो लंबे समय से न्याय और जनसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। कानून की गहरी समझ और सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हमेशा आम जनता के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है। बतौर वकील, उन्होंने न्याय दिलाने के लिए कई जरूरतमंदों की मदद की, और अब वही जज्बा लेकर वह जनता की सेवा के लिए पंचायत चुनाव में उतरी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…