Municipal body elections: पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रत्याशी पूजा मक्कड़ का किया प्रचार, समर्थन में वोट डालने की अपील

Municipal body elections (तखतपुर ) : नगरीय निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। तखतपुर की राजनीति और भी दिलचस्प होती जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस बाबा का अल्प प्रवास पर हेलीकॉप्टर से तखतपुर आगमन हुआ। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर जीएमपी कॉलेज के हेलीपैड पर उतरा, उनके समर्थक उत्साह से भरकर उनसे मिलने और अभिवादन करने के लिए कतारबद्ध होकर खड़े रहे।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूजा मक्कड़ के समर्थन में टीएस बाबा ने जनता से मक्कड़ परिवार को विजयी बनाने की अपील की। उनके आगमन से नगर के सभी पार्षद प्रत्याशियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और ऊर्जा का संचार हुआ। इस मौके पर क्षेत्र की पूर्व विधायक डॉ. रश्मि सिंह, आशीष सिंह और बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय IND vs NZ CT 2025 फाइनल: रोमांचक मुकाबले के बीच ग्लैमर का तड़का, फैंस ने की कैमरामैन की तारीफ!
होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय IND vs NZ CT 2025 फाइनल: रोमांचक मुकाबले के बीच ग्लैमर का तड़का, फैंस ने की कैमरामैन की तारीफ!