भिलाई के गौतम नगर में निगम की कार्रवाई, मेन सीवरेज लाइन के ऊपर बने 60 मकानों पर चला बुलडोजर

दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गौतम नगर, खुर्सीपार वार्ड 42 में शनिवार सुबह निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम पहुंची। यहां मेन सीवरेज लाइन के ऊपर बनाए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने बुलडोजर की मदद से करीब 60 मकानों को तोड़ना शुरू किया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, निगम ने इस कार्रवाई की पहले से योजना बना रखी थी। कार्रवाई के लिए तहसीलदार और पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया था। सुबह 8 बजे निगम की टीम गौतम नगर पहुंची और बिना देर किए मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित रखा और विरोध को रोक दिया।

वार्ड के पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि नाले और मेन सीवरेज लाइन के ऊपर करीब 250 से ज्यादा मकान अतिक्रमण कर बनाए गए हैं। निगम ने इन लोगों को 10 से अधिक बार नोटिस जारी किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा।

निगम अब सीवरेज लाइन को साफ करने के लिए दोनों तरफ 5-5 फीट क्षेत्र में बने अतिक्रमण को हटाएगा। इसके बाद इस इलाके में नई सीवरेज लाइन और नाला बनाया जाएगा। पार्षद विनोद सिंह का कहना है कि अगर यह सीवरेज लाइन बन जाती है, तो खुर्सीपार की जल निकासी की समस्या अगले 50 सालों तक खत्म हो सकती है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए