मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में आई तेजी, अडानी को पीछे छोड़कर बने भारत के सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने दुनियाभर के शेयर बाजारों में खलबली मचाया था, इसका असर अरबपतियों की नेट वर्थ पर भी गिरावट के रूप में देखने को मिला, लेकिन अब ट्रंप के थोड़े नरम होते दिख रहे हैं, जिसका लाभ अमीरों की संपत्ति में उछाल के जरिए देखने को मिल रहा है। ऐसे में बात करें टॉप बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल भारतीय अमीरों की तो रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ बीते दो दिनों में तेजी से बढ़ी है और वे एक बार फिर 100 अरब डॉलर नेटवर्थ क्लब में शामिल हो गए हैं। वहीं, दूसरे भारतीय अमीर गौतम अडानी दौलत के मामले में अंबानी से पीछे रह गए हैं।

World’s Billionaires List में हुए ताजा बदलाव में मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, रिलायंस चेयरमैन की संपत्ति 100 अरब डॉलर को पार कर गई है। ताजा अपडेट के मुताबिक, उनके नेटवर्थ 105.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई। संपत्ति में इस इजाफे के चलते अब मुकेश अंबानी टॉप-15 अमीरों की लिस्ट में आ गए हैं और 14वें स्थान पर हैं। बता दें कि, बीते 4 मार्च को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घटकर 81 अरब डॉलर रह गई थी, लेकिन इसके बाद भारतीय बाजारों में आए सुधार के चलते उनकी संपत्ति में जोरदार उछाल आया है।

Forbe’s की लिस्ट के अनुसार, रिलायंस के शेयर में हो रही तेजी से संपत्ति में जो इजाफा हुआ है, उसके चलते अब वे लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय अमीर गौतम अडानी से काफी आगे निकल गए हैं। दोनों अमीरों के बीच संपत्ति के फासला 44 अरब डॉलर का हो गया है। दरअसल, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ लगभग 61.9 अरब डॉलर है। वहीं, दूसरी ओर अब भारत के सबसे अमीर इंसान माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से बस कुछ ही पीछे रह गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, Bill Gates Networth 109.2 अरब डॉलर है और अंबानी की कुल संपत्ति 105.9 अरब डॉलर। दोनों अरबपतियों के बीच संपत्ति का फासला महज 3.3 अरब डॉलर रह गया है।

वर्ड टॉप-3 अरबपतियों की संपत्ति पर नजर डाले तो टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलॉन मस्क लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। एलोन मस्क का Networth 292.1 अरब डॉलर है। वहीं,दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान अमेजन के जेफ बेजोस हैं और Jeff Bezos Networth 204.3 के पास अरब डॉलर है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं। Mark Zukerberg Networth 191.9 अरब डॉलर है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई