गुरु चरण होरा की माता को सांसद बृजमोहन ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की माता स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा के निधन के बाद से देवेंद्र नगर स्थित होरा निवास में शोक व्यक्त करने वालों का लगातार आना-जाना बना हुआ है। 3 दिसंबर को रायपुर में उनके निधन के बाद सामाजिक, राजनीतिक और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग होरा निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज होरा निवास पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान परिवार के वरिष्ठ सदस्य दिलेर सिंह होरा भी उपस्थित रहे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि होरा परिवार से उनके पुराने पारिवारिक संबंध हैं। स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा धार्मिक, सरल और स्नेही स्वभाव की थीं। उनका जीवन परिवार और समाज दोनों के लिए प्रेरणादायक रहा है। उनका निधन न केवल होरा परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में वे सभी होरा परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।

इस मौके पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आगमन और संवेदना व्यक्त करने के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में साथ खड़े सभी मित्रों, जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों का परिवार हृदय से धन्यवाद करता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय माता प्रकाश कौर होरा का जीवन और उनके संस्कार परिवार को हमेशा मार्गदर्शन देते रहेंगे।





