MP: हत्या करने के लिए किया था 11 दिन का व्रत, पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा; मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार
थाना सिविल लाइन में दिनांक 01.08.24 को फरियादी वीरेन्द कुमार मिश्रा द्वारा अपने पुत्र शिवम मिश्रा (26) की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उक्त जांच सउनि उमाशंकर त्रिपाठी द्वारा की जा रही थी। गुम इंसान की सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा गंभीरता को लेते हुये तलाश के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम ने तत्काल उक्त इंसान के संबंध में आवश्यक जानकारी से इकत्रित कर तलाश प्रारंभ की।
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल विश्वक्रमा को दबोच लिया। टीम द्वारा हिउसके साथ कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने बचाव में अनाप शनाप बयान देना शुरू कर दिया, लेकिन टीम ने संयमित होकर गहनता से पूछताछ की तो राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि शिवम मिश्रा को उसने, दिव्यांशु पालिया के कहने पर फोन करके अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने के बहाने बुलाया था। जहां पर राहुल, दिव्यांशु पालिया एवं अन्य दोस्तों ने एक राय होकर शिवम मिश्रा की दिव्यांशु पालिया के कहने पर शिवम की अपनी दुकान में बुरी तरह मारपीट की, जिसके बाद चार पाहिया वाहन (UP80CE6896) में डालकर गरौली की धंसान नदी के पुल से फेंक दिया था।
घटना का उद्देश्य
आरोपी दिव्यांशु से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी दिव्यांशु पालिया ने बताया कि उसकी शिवम मिश्रा से एक महिला मित्र को लेकर पुरानी बुराई चल रही थी। वो उसको हर हालत में मारना चाहता था। शिवम मिश्रा को मारने के लिये उसने सावन के पहले सोमवार से 11 दिन का व्रत भी रखना प्रारंभ कर दिया था। जो दिनांक 01.08.24 को समाप्त हुआ। उसी दिन उसने अपने दोस्त राहुल विश्वकर्मा से कहकर शिवम मिश्रा को राहुल विश्वकर्मा के धुलाई सेंटर पर बुलाया। धुलाई सेंटर में राहुल व अन्य दोस्त पहले से मौजूद थे, जैसे ही शिवम मिश्रा दुकान पर आया तो हम लोगों ने योजनाबद्ध जान से मारने के उद्देश्य से शिवम मिश्रा के साथ मारपीट की एवं उसके हाथ बांधकर एक चार पाहिया से गरौली नदी के धंसान के पुल से नदी में फेंक दिया था।
बरामदगी के लिए तीन दिन चला सर्चिग अभियान
शिवम मिश्रा की तलाश SDERF टीम एवं थाना पुलिस टीम द्वारा धंसान नदी में प्रारंभ की गई। चूंकि नदी का जलस्तर काफी ऊंचा होने से एवं नदी का प्रवाह तेज होने से शिवम मिश्रा की तलाश में काफी कठिनाई हो रही थी, लेकिन उक्त टीमों द्वारा तलाश अभियान जारी रखा जो अन्ततः टीमों ने अलीपुरा थाना क्षत्रान्तर्गत गंज करारा गांव के पास धसान नदी में शिवम मिश्रा के शव को दस्तयाब कर थाना अलीपुरा में मर्ग कायम कर शव की पंचनामा कार्रवाई की गई।