MP: दूसरी जाति के लड़के से बेटी करती थी प्यार, गुस्साए पिता ने उठाया ऐसा कदम, सभी रह गए सन्न

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने दूसरी जाति के युवक से संबंध को लेकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। हर कोई सवाल कर रहा है कि एक पिता अपनी ही बेटी को कैसे मार सकता है?

दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करती थी बेटी

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र सिंह वर्धमान के अनुसार, यह वारदात ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की बेटी दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करती थी, लेकिन आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्य इसके खिलाफ थे।

पहले पिता और बेटी के बीच हुआ झगड़ा

वर्धमान के मुताबिक, शुक्रवार को पिता और बेटी में इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपनी ही बेटी का गला घोंट दिया। पुलिस अधिकारी वर्धमान के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस लड़के से भी करेगी पूछताछ

वहींं, इस घटना के बाद से इलाके के लोग सन्न रह गए हैं। पिता द्वारा बेटी की हत्या किए जाने के बाद से लोग काफी हैरान हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की के बॉयफ्रेंड भी पूछताछ की जाएगी

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…