नेपाल हिंसा पर बोले सांसद बृजमोहन अग्रवाल – “भारत में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, कोई अशांति नहीं फैला सकता”

रायपुर/दिल्ली। नेपाल में हाल ही में हुए जन-आंदोलन और हिंसा को लेकर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में कुछ लोग युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे।

सांसद अग्रवाल ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था बहुत गहरी और मजबूत है। यहां विदेशी ताकतें या देशविरोधी तत्व कभी भी श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश या नेपाल जैसी स्थिति पैदा नहीं कर सकते।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत आत्मविश्वासी, सशक्त और स्थिर लोकतंत्र के रूप में पूरी दुनिया के सामने उदाहरण पेश कर रहा है। मोदी जी ने देश की एकता और अखंडता को और मजबूती दी है।

सांसद ने आगे कहा कि भारत की जनता जागरूक है और लोकतंत्र में विश्वास रखती है। इसलिए किसी भी तरह का दुष्प्रचार या भड़काऊ एजेंडा कभी कामयाब नहीं हो सकता।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई