भारत पर 50% टैरिफ लगाने पर आप सांसद अशोक मित्तल का ट्रंप को करारा जवाब: कहा- भारत दबाव में नहीं झुकेगा

दिल्लीआम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ (कर) लगाने की घोषणा पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्रंप के इस फैसले को ‘दोहरा मापदंड’ बताते हुए कहा कि भारत इस तरह के दबाव में झुकने वाला नहीं है।

आईएएनएस से बातचीत में मित्तल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश खुद रूस से यूरेनियम, रसायन, खाद और धातु जैसी चीजें खरीदते हैं, लेकिन उन पर कोई टैरिफ नहीं लगाया गया। फिर भारत के साथ यह भेदभाव क्यों?

उन्होंने सवाल किया कि जब यूरोपीय देशों ने पिछले साल रूस से 68 अरब डॉलर का व्यापार किया, तो ट्रंप ने उन पर टैक्स क्यों नहीं लगाया? मित्तल ने साफ कहा कि यह भारत के साथ अन्याय है और ट्रंप को भारत पर लगाया गया टैरिफ तुरंत वापस लेना चाहिए।

सांसद मित्तल ने ट्रंप को चेतावनी दी कि भारत अगर जवाबी कदम उठाएगा तो अमेरिका को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, “भारत अपनी शर्तों पर चलता है, किसी के दबाव में नहीं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर मित्तल ने कहा कि यह एक सामान्य कूटनीतिक यात्रा है। उन्होंने कहा कि भारत को हर देश के साथ संवाद और सहयोग बनाए रखना चाहिए। अगर ट्रंप भारत-चीन संबंधों से परेशान हैं और इसी वजह से टैरिफ लगा रहे हैं, तो यह बिल्कुल गलत है।

मित्तल ने अमेरिका से अपील की कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे रिश्ते बने रहें और बातचीत से समाधान निकाला जाए।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई