“TV का प्लग लगाते वक्त करंट लगने से मां की चीख, आवाज सुनकर लिपट गया बच्चा, दोनों की मौत”
दमोह। दमोह जिले के ग्वारी गांव में शनिवार रात एक दुखद घटना हुई, जिसमें टीवी का प्लग लगाते समय करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई। 25 वर्षीय गीता को करंट लगने पर उसकी चीख सुनकर 2 वर्षीय बेटा भी पास गया और वह भी करंट की चपेट में आ गया।
दोनों बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है। रविवार सुबहपोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपर्द किया जाएगा।
मां के चिल्लाने पर मासूम बेटे ने पकड़ा
परिजन राजेंद्र सिंह ने बताया की घर में टीवी का प्लग लगाते समय 25 वर्षीय गीताको करंट लग गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर 2 वर्षीय मासूम बेटा भी मां के पास चला गया, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
दूसरे बच्चे ने देखा तो घरवालों को बताया
घटना घर में मौजूद एक दूसरे बच्चे ने देखी तो तत्काल ही परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने तत्काल ही जबलपुर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी और मां, बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद कुमार अहिरवार ने बताया कि टीवी चालू नहीं हो रही थी और महिला ने जैसे ही टीवी का प्लग लगाया उसे करंट लग गया। इसी दौरान उसका दो वर्षीय बेटा भी करंट की चपेट में आ गया। जिला अस्पताल लाने पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बारिश के कारण कई जगह फैला करंट
बता दें शनिवार की सुबह से दोपहर तक लगातार पूरे जिले में झमाझम बारिश होती रही। इस दौरान कई जगह करंट फैलने की घटना भी सामने आई। नया बाजार नंबर 5 कछियाना मोहल्ला में भी शनिवार की सुबह स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट आने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
गाय मलिक ने बताया कि उसकी गाय की कीमत करीब 50 हजार रुपए हैं और उसका दूध का व्यवसाय है। जिससे उसे काफी अधिक नुकसान हुआ है। वहीं रात में ग्वारी गांव में यह दूसरा बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जिसमें करंट की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गई