गुरु चरण होरा की माता को विधायक अमर अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की माता स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आज बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल देवेंद्र नगर स्थित होरा निवास पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

IMG 6451

इस मौके पर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा का जीवन सरलता, स्नेह और धार्मिक मूल्यों से भरा हुआ था। उनका व्यक्तित्व समाज और परिवार के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो।

होरा निवास पर परिवार के वरिष्ठ सदस्य दिलेर सिंह होरा सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे। लगातार सामाजिक, राजनीतिक और व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं और परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। इसी क्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी आज होरा निवास पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई