मलयालम एक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से मोहनलाल का इस्तीफा, अभिनेता समेत 17 ने छोड़े पद..
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त भूचाल आया हुआ है। फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद लगातार खलबली मची हुई है। अब मशहूर अभिनेता और कलाकारों के संघ, एएमएमए के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे मोहनलाल ने भी पद से हटने का फैसला किया है। एक स्थानीय टीवी चैनल रिपोर्टर की एक रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया गया है कि अभिनेता और उनके कार्यकारी सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
सीएम को फैसले को लेकर किया है सूचित
रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने केरल के सीएम को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। उनके इस फैसले के बाद जल्द ही एक आधिकारिक नोट जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि उनका ये इस्तीफा एसोसिएशन में अभिनेताओं के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद आया है।
सभी 17 कार्यकारी सदस्यों समेत दिया है इस्तीफा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहनलाल ने उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने एसोसिएशन और इसकी समस्याओं की आलोचना की है। अभिनेता ने कहा है कि एएमएमए को जल्द ही नया प्रबंधन और नेतृत्व मिलेगा। अभिनेता मोहनलाल के नेतृत्व वाली मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है। अभिनेता समेत सभी 17 कार्यकारी सदस्यों ने इस्तीफा दिया है।
हेमा रिपोर्ट में हुए कई गंभीर खुलासे
साल 2017 में अभिनेत्री उत्पीड़न मामले के बाद केरल सरकार की ओर से गठित न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा हुआ है, जिसके बाद रविवार को फिल्म उद्योग से दो इस्तीफे दिए गए। निर्देशक रंजीत ने केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद और अभिनेता सिद्दीकी ने ए.एम.एम.ए. (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स) के महासचिव पद से इस्तीफा दिया था।