IPL 2025 के बीच मोहम्मद अजहरुद्दीन को बड़ा झटका, हैदराबाद स्टेडियम से हटाया गया नाम

हैदराबाद, 20 अप्रैल 2025 —भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को IPL 2025 के दौरान बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से उनका नाम हटा दिया है। यह फैसला एक लंबे विवाद के बाद आया है, जिसमें उन पर नियमों का उल्लंघन कर अपने ही नाम से स्टैंड बनवाने का आरोप था।
2019 में जब अजहरुद्दीन HCA के अध्यक्ष थे, उन्होंने एक मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर स्टेडियम के स्टैंड का नाम बदलकर अपने नाम पर रखवाया था। इससे पहले यह स्टैंड पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर था।
फरवरी 2024 में HCA के सदस्य लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब (LCC) ने अजहरुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। क्लब का आरोप था कि अजहरुद्दीन ने एसोसिएशन के नियमों और मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन का उल्लंघन किया है, और अध्यक्ष रहते हुए निजी हित साधने का प्रयास किया है, जो ‘हितों के टकराव’ की श्रेणी में आता है।
इस मामले में लोकपाल और पूर्व चीफ जस्टिस वी. ईश्वरैया ने जांच के बाद फैसला सुनाया कि अजहरुद्दीन ने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अब नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम पुनः वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर रखा जाए और भविष्य में टिकट व अन्य कार्य उन्हीं के नाम से किए जाएं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कोई हितों का टकराव नहीं है और वे इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन का यह निर्णय हास्यास्पद है और वे न्याय के लिए अदालत का दरवाज़ा जरूर खटखटाएंगे।





