MLA Shot Dead: विधायक की गोली लगने से मौत, पिस्टल साफ करते समय हुआ हादसा

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले के विधानसभा क्षेत्र वेस्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुआ, जब गोगी घर में अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे। अचानक गोली चल गई, जो उनके सिर से आर-पार हो गई।

लुधियाना के DMC अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मी। देर रात यहीं पर विधायक गुरप्रीत बस्सी को लाया गया था।

घटना के बाद परिवार के सदस्य और पुलिस कर्मचारी गोगी को दयानंद मेडिकल अस्पताल (DMC) लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस का कहना है कि पिस्टल 25 बोर की थी और एक ही गोली चली थी।

ADCP जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि फिलहाल किसी तरह की डिप्रेशन जैसी स्थिति सामने नहीं आई है। गोगी ने रूटीन के अनुसार खाना खाया था और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा। गोगी शुक्रवार शाम को कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद घर लौटे थे। परिवार के सदस्य ने शोर मचाया और सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार लुधियाना के KVM स्कूल के पास श्मशान घाट में किया जाएगा।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई