बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोटा विधानसभा अंतर्गत धर्मनगरी रतनपुर के नजदीक बंगलाभाठा गांव में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा तैयार कराए गए प्रार्थना भवन को लेकर प्रदेश भर में माहौल गर्म चुका है।इससे पहले कि समाज के लोग और स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव उसका उद्घाटन कर पाते हिंदूवादी संगठनों ने माहौल बना कर कार्यक्रम को रद्द करा दिया। भोले भाले आदिवासियों को धर्मांतरण कराने के लिए स्थल तैयार किए जाने का आरोप लगाकर हिंदूवादी संगठनों ने न सिर्फ बवाल काटा बल्कि इसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने गए स्थानीय विधायक के विरोध को मुद्दा बनाकर हिंदूवादी संगठनों ने आंदोलन की एक नई पिच तैयार कर ली है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा के विधायक आमने-सामने है। वहीं हिंदूवादी संगठनों ने साधु संतों को साथ जोड़कर कोटा के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ माहौल बनाने में जुड़ गए हैं।
मालूम हो कि बिलासपुर जिले के रतनपुर बंगलाभाठा गांव में मंगलवार को चर्च उद्घाटन को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसके उद्घाटन के लिए मंगलवार सुबह 11:30 बजे कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बिशप डायोसिस आफ छत्तीसगढ़ की सुषमा कुमार, कुछ जनप्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ डायोसिस के पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना थी। हिंदू संगठनों ने रतनपुर जैसी ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी में सामुदायिक भवन के नाम पर चर्च की स्थापना किए जाने का कड़ा विरोध जताया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयोजकों ने उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया। साथ ही, चर्च स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद पर अड़े हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के कारण प्रशासन को बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।पुलिस से शिकायत में अटल ने उस प्रार्थना भवन को आम जनता की भागीदारी से बनाए जाने की बात कही गई थी मगर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे आदेश की एक कॉपी अलग ही बात साबित कर रही है।आदेश में देखा जा सकता है कि विधायक अटल श्रीवास्तव, ने अपने विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि जारी की थी। और इस चर्च के उद्घाटन में भी शामिल होने वाले थे। जबकि उन्होंने दावा किया कि था कि यह भवन स्थानीय लोगों के चंदे से बना है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि, शासकीय जमीन को सामुदायिक भवन के लिए आबंटित कराया गया और उसमें प्रार्थना सभा घर बना दिया गया है। रतनपुर की धार्मिक पहचान को लेकर स्थानीय हिंदू संगठनों में चर्च की स्थापना को लेकर व्यापक असंतोष फैल गया।
इस मामले में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में वैमनस्यता फैलाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुस्सा जाहिर करते हुए तथाकथित भगवाधारी लोगों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने विरोध जारी रखा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बयान के सामने आने के बाद बेलतरा विधायक सुशांत ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धर्मांतरण का खेल रचकर कूट रचित तरीके से कोटा, रतनपुर में हिंदुओं को ईसाई समाज में कन्वर्ट करने का खेल खेला जा रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम, कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास शिकायत की गई है। जिला प्रशासन इस मामले की गहनता से जांच कर रहा है।