अलीगढ़ में मिली इंदौर की लापता छात्रा, बहलाकर ले गया था शाहरूख..
इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र से दो अक्टूबर को लापता हुई हिंदू युवती को पुलिस ने अलीगढ़ से ढूंढ निकाला है। उसे शाहरूख नाम का युवक बहलाकर अपने साथ ले गया था। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। पुलिस के मुताबिक छात्रा 12 वीं में पढ़ाई करती है। सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रा का संपर्क अलीगढ़ के रहने वाले एक युवक से हुआ था।
जान पहचान के बाद दिल्ली गई
दोनों की जान पहचान हुई, इसके बाद छात्रा घर से कोटा गई और वहां से युवक के साथ में दिल्ली चली गई थी।जब लड़की घर पर नहीं पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद युवती की लोकेशन में दिल्ली की मिली। इसके बाद टीम बनाकर वहां भेजी गई थी, लेकिन वहा नहीं मिले। इसके बाद टीम को अलीगढ़ की लोकेशन मिली और वहां से दस्तयाब किया।
हालांकि लड़की द्वारा उसके साथ किसी भी प्रकार की घटना होने से इंकार किया है। मामले में पुलिस ने शाहरूख के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों की कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।
दोस्त के साथ दिखी थी आखिरी बार
पुलिस ने छात्रा को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। छात्रा एक फुटेज में अपनी दोस्त के साथ जाते हुए दिखाई थी, लेकिन वापस उसकी दोस्त अकेली ही आते हुए दिखी। जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो शाहरूख से दोस्ती का पता चला। बता दें कि छात्रा की तलाश के लिए लंबे समय से परिवार हिंदू संगठन के लोगों के साथ थाने के चक्कर लगा रहे थे।
गाड़ियां फोड़ने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस
पलासिया थाना क्षेत्र के रविंद्रनगर में शनिवार रात को घरों और अस्पतालों के बाहर खड़ी गाड़ियां फोड़ने वाले बदमाशों का सोमवार के पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिस बदमाशों को उसी स्थान पर लेकर पहुंची, जहां घटनाक्रम हुआ था। बदमाशों से पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई, इस दौरान वह कान पकड़कर माफी मांगते रहे। बता दें कि बदमाशों ने कुल 11 कारों के कांच फोड़े थे। इसमें से अधिकांश गाड़ियां लग्जरी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित बाबू , राजू वर्मा, अंशुल महावर और राज वर्मा( के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी पहचान हुई है। इनमें से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, सिर्फ बाबू फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। फरार आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।